'वह बहुत अच्छी मां थीं': टूरिस्ट स्पॉट से गिरने से महिला की मौत

विक्टोरिया के ग्रैम्पियन्स नैशनल पार्क में बोरोका लुकआउट से गिरने से एक महिला की मौत हो गई है।

mum-dies-after-falling-from-boroka-lookout-in-grampians-national-park

Source: Flickr/Alan & Flora Botting CC BY-SA 2.0 /Facebook

यह घटना शनिवार दोपहर हुई, जब 38 साल की एक महिला रोजी लूंबा की 80 मीटर ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई।


मुख्य बातेंः

  • विक्टोरिया के ग्रैम्पियन्स नैशनल पार्क में बोरोका लुकआउट से गिरने से एक महिला की मौत हो गई है।
  • 38 साल की रोजी लूंबा मेलबर्न के क्रेगी बर्न में रहती थी।
  • वह कम्यूनिटी सपोर्ट वर्कर के तौर पर काम कर रही थीं।
      
भारत की रहने वालीं रोजी लूंबा मेलबर्न के क्रेगीबर्न में रहती थीं।

वह अपने पति और दो बच्चों के साथ बोरोका में घूमने गई थीं, जब यह घटना हुई। कम्यूनिटी सपोर्ट वर्कर के तौर पर काम करने वालीं रोजी की मौके पर ही मौत हो गई।
विक्टोरिया पुलिस और आपातकालीन सेवा कर्मियों को शव घाटी से बाहर निकालने में छह घंटे का वक्त लगा।

सुश्री लूंबा की रिश्तेदार जस्सू मीनल लूंबा ने अखबार को बताया कि परिजन घटना से सदमे में हैं।

उन्होंने कहा, “वह मेरे भाई की बहुत अच्छी जीवन साथी और अपने बच्चों के लिए बेहतरीन मां थीं। यकीन ही नहीं हो रहा है। परिवार अभी भी सदमे में है।”

पुलिस ने इस जगह को लेकर पहले भी चेतावनी जारी की थी।


 

Share
Published 14 December 2020 10:52am
Updated 14 December 2020 11:13am

Share this with family and friends